युवराज सिंह को यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर के अवार्ड से किया गया सम्मानित, तस्वीरें शेयर करते हुए दी जानकारी 

युवराज सिंह अवार्ड ग्रहण करते हुए
युवराज सिंह अवार्ड ग्रहण करते हुए

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 10 जून, 2019 को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी जिससे उनके लाखों फैंस को मायूसी हुई थी। भारत के साथ दुनियाभर के युवा खिलाड़ियों के लिए युवी एक आदर्श रहे हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया को मुश्किलों से निकालते हुए जीत दिलाई है। 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में भी बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के योगदान के बिना टीम इंडिया के लिए ये दोनों ख़िताब जीत पाना शायद संभव नहीं था। बीते दिन (7 दिसंबर) को मुंबई में आयोजित हुए एक समारोह में पूर्व भारतीय खिलाड़ी को यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुई दी।

दरअसल, यह समारोह न्यूज चैनल ईटी नाउ द्वारा आयोजित किया था। लीडर्स ऑफ टुमारो (एलओटी) अवॉर्ड्स 2022 में युवराज को यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। इस अवार्ड को मिलने की ख़ुशी में बाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें युवी टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद के हाथों अवार्ड लेते नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

मैं लीडर्स ऑफ टुमारो द्वारा यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर के रूप में पहचाने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऐसे पद पर होना सम्मान और जिम्मेदारी की बात है जहां मैं युवाओं को सही तरीके से प्रभावित कर सकूं। आशाजनक अवसरों की इस राह पर आगे बढ़ने के दौरान सिर ऊंचा रखने की उम्मीद है।

अपने सपनों पर भरोसा कीजिए - युवराज

इस अवार्ड को प्राप्त करने के बाद युवी ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा, ये एक उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा है। यहां कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो प्रेरित करते आए हैं, लोग जिन्होंने सपने सच किए हैं। अपने सपनों पर भरोसा करिए। लोग आप पर हंसेंगे भी जब आप कुछ सोच से हटकर करने की ठानेंगे, और मुझे खुशी है कि आप अपने सपनों पर टिके रहे और जीवन में वो मुकाम हासिल किया। जहां आपको किसी के सवाल का जवाब देने की जरूरत नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications