"वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका" - खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज के बचाव में आये युवराज सिंह 

सूर्यकुमार यादव को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है
सूर्यकुमार यादव को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS) समाप्त हो चुकी है लेकिन उस सीरीज में खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की चर्चा अभी भी जारी है। इसकी मुख्य वजह सीरीज के तीनों मुकाबलों में उनका बेहद निराशाजनक प्रदर्शन है। उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है लेकिन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनका समर्थन किया है।

वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर के बैक इंजरी के कारण बाहर होने से सूर्यकुमार यादव को तीनों ही मुकाबलों में अपने आप को साबित करने का मौका था लेकिन वह एक भी मैच में खाता नहीं खोल पाए। हर मैच में वह पहली गेंद पर आउट हुए और किसी एक वनडे सीरीज के सभी मैचों में गोल्डन डक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनके खराब प्रदर्शन के कारण कई जानकार उन्हें वनडे टीम से बाहर करने का सुझाव दे रहे हैं।

हालाँकि, युवराज सिंह का मानना है कि सूर्या भारत के लिए अहम खिलाड़ी हैं और अगर मौका मिलता है तो वह इस साल के आखिर में होने वाले वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

खेल से जुड़ा हर व्यक्ति अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरता है। हम सभी ने किसी पड़ाव पर ऐसा अनुभव किया है। मेरा मानना है कि सूर्यकुमार यादव भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और अगर मौका मिला तो वह वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आइए अपने खिलाड़ियों का समर्थन करें क्योंकि हमारा सूर्या फिर से चमकेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आये सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जमकर तंग किया। उन्हें पहले दो मुकाबलों में मिचेल स्टार्क की अंदर आती गेंदों पर अपना विकेट गंवाना पड़ा, जबकि तीसरे मुकाबले में लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर ने उन्हें पहली ही गेंद पर चलता किया। इस तरह तीनों ही मुकाबले में अपना खाता खोलने में नाकामयाब रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज अब आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे और फैंस को उम्मीद है कि वह एक बार फिर अपने पसंदीदा टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाएंगे।

Quick Links