Tennis Ball Cricket Premier League: क्रिकेट वर्ल्ड में इस वक्त एक से बढ़कर एक लीग क्रिकेट खेली जा रही है। जब से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का आगाज हुआ है, उसके बाद से ही क्रिकेट जगत के कोने-कोने में अलग-अलग टी20 या टी10 लीग खेली जा रही है। ये तमाम लीग लेदर बॉल से खेली जाती है, लेकिन इसी बीच अब टेनिस बॉल से भी एक ऐसे ही बड़े लीग की शुरुआत होने जा रही है।
जी हां... टेनिस बॉल का क्रेज किसी से छुपा नहीं है, जहां देश-दुनिया में बच्चा-बच्चा टेनिस बॉल क्रिकेट में जलवा दिखाया है, उन्हें अब बड़े लेवल पर टेनिस बॉल से अपना जादू दिखाने का मौका मिलने जा रहा है, क्योंकि दुबई में एक टेनिस बॉल लीग की शुरुआत होने जा रही है, जो टी10 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसमें 8 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी।
टेनिस बॉल से होगा क्रिकेट टूर्नामेंट, युवराज सिंह बने ब्रांड एंबेसडर
टेनिस बॉल क्रिकेट में इस लीग को बहुत बड़ी क्रांति के रूप में देखा जा रहा है। जिसमें सबसे बड़ी और खास बात ये है कि इस लीग में टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। जिन्होंने दुबई में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग के टी10 लीग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
टेनिस बॉल क्रिकेट की टीबीसीपीएल 10 लीग के पहले एडिशन की शुरुआत 26 मई से होगी। और ये टूर्नामेंट 5 जून तक खेला जाएगा। इसमें 8 फ्रेंचाइजी टीमों को रखा गया है। जिसमें मुंबई मैवरिक्स, दिल्ली डायनमोज, बैंगलोर ब्लास्टर्स, कोलकाता किंग्स, चंडीगढ़ चैंपियंस, हैदराबाद हंटर्स, अहमदाबाद एवेंजर्स और चेन्नई चैलेंजर्स नाम की टीमें शिरकत करेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर बना है, जिस पर इस लीग के मैचों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
इस टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट की बात करें तो इसे में 26 मई से 5 जून के बीच 11 दिन के टूर्नामेंट में 31 लीग और 4 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। इसके लिए भारत के प्रमुख 50 शहरों में खिलाड़ियों का एक ट्रायल लिया जाएगा। जिसमें से टेलैंट हंट के करिए खिलाड़ियों को चुना जाएगा। बताया जा रहा है कि लीग के लिए ऑक्शन प्रक्रिया होगा और ये ऑक्शन 5 और 6 मई को होगा। जिसमें 8 फ्रेंचाइजी चयनित खिलाड़ियों में शामिल खिलाड़ियों के साथ अपनी टीम को तैयार करेगी।