युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल 2023 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं, वो टीम इंडिया के लिए ओपन कर सकते हैं।
शुभमन गिल को हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था और वहां पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। हालांकि इसके बावजूद बांग्लादेश टूर के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। शुभमन गिल ने दिखाया है कि अगर उन्हें लगातार मौका मिले तो फिर वो काफी रन बना सकते हैं।
शुभमन गिल वर्ल्ड कप में ओपनिंग के लिए प्रबल दावेदार हैं - युवराज सिंह
युवराज सिंह के मुताबिक शुभमन गिल एक ओपनर के तौर पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक युवराज ने कहा 'मेरे हिसाब से शुभमन गिल काफी अच्छा काम कर रहे हैं और निरंतरता के साथ परफॉर्म कर रहे हैं। मेरे हिसाब से 2023 के वर्ल्ड कप में वो भारत की तरफ से ओपनिंग करने के लिए एक मजबूत दावेदार हैं।'
इससे पहले शुभमन गिल को बांग्लादेश टूर के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि गिल का परफॉर्मेंस न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में काफी अच्छा रहा है तो फिर किस आधार पर आप उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'शुभमन गिल काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और बेहतरीन फॉर्म में लग रहे हैं। उन्हें वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल नहीं किया गया था। ऐसा नहीं है कि वो थक गए हैं और किसी तरह के वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत उन्हें है लेकिन इसके बावजूद उन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली।'