5 big records of Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट में एक से एक महान खिलाड़ी रहे हैं। जिसमें एक नाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह का रहा है। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे युवराज सिंह आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ। उन्होंने भारत के लिए साल 2000 में डेब्यू किया और वो करीब 17 साल तक खेलते रहे।
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। जिन्होंने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। युवराज के जन्मदिन के मौके पर चलिए आपको बताते हैं उनके द्वारा बनाए गए 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में।
5. आईपीएल के एक एडिशन में 2 हैट्रिक लेने वाले इकलौते भारतीय
युवराज सिंह का नाम ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में था, बल्कि उनका आईपीएल में भी शुरुआती दौर में जबरदस्त जलवा रहा है। वो आईपीएल में 2 हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं। सबसे खास बात तो ये है कि उन्होंने पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए खेलते हुए 2009 के सत्र में 2 हैट्रिक ली थीं। वो भारत के लिए एक ही सीजन में 2 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
4. आईसीसी के 3 इवेंट के नॉक आउट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच
आईसीसी टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी के लिए प्रदर्शन करना बहुत ही खास होता है। युवराज सिंह का भारत के लिए आईसीसी के नॉक आउट मैचों में कमाल का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने आईसीसी के 3 इवेंट के नॉक आउट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। वो चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के नॉक आउट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं।
3. भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में नंबर-5 पर सबसे ज्यादा सेंचुरी
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह भारत के लिए एक जबरदस्त मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे। खासकर वो नंबर-5 पर बहुत ही शानदार योगदान देने में कामयाब रहे। टीम इंडिया के लिए कई ऐतिहासिक पारियां खेल चुके युवराज सिंह ने नंबर-5 पर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 7 शतक लगाए। वो भारत के लिए नंबर-5 पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
2.भारत के लिए 6 गेंद में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज
युवराज सिंह के वो 6 गेंद में 6 छक्के... शायद ही कोई भूला होगा। ये वो नजारा था जो हर एक भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों-दिमाग में बस गया। साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में युवराज सिंह ने 6 गेंद में 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था।
1.भारत के लिए इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए युवराज सिंह ने सबसे तेज इंटरनेशनल फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस बल्लेबाज ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की पारी खेलते हुए सिर्फ 12 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया था। उस वक्त ये फिफ्टी इंटरनेशनल क्रिकेट के ओवरऑल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी थी। लेकिन बाद में ये रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 9 गेंद में फिफ्टी बनाकर तोड़ दिया था।