युवराज सिंह पर घरेलू हिंसा के आरोप में केस दर्ज : रिपोर्ट्स

भारतीय टीम से फिलहाल बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह की भाभी और बिग बॉस 10 की प्रतिभागी आकांक्षा शर्मा ने उन पर और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आकांक्षा ने युवराज पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। इतना ही नहीं उन्होंने युवी के भाई जोरावर सिंह और मां शबनम पर भी ये आरोप लगाए हैं।

गौरतलब है कि आकांक्षा ने बिग बॉस के दौरान और बाहर आने के बाद भी युवराज पर लगातार आरोप लगाये हैं। कई साक्षात्कार के दौरान भी उन्होंने युवी और उनके परिवार के सदस्यों पर गंभीर बातें कही। एक इंटरव्यू में तो उन्होंने यह भी कहा था कि मैंने युवराज को गांजा पीते हुए देखा है,

एक रिपोर्ट के अनुसार युवराज के भाई और मां के अलावा खुद युवी पर घरेलू हिंसा के मामले में केस दर्ज कराया गया है। आकांक्षा की वकील ने फिलहाल पहली सुनवाई से पहले कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है लेकिन उन्होंने केस दर्ज कराने की बात पर सहमति जरुर जताई।

आकांक्षा की वकील के अनुसार घरेलू हिंसा का मतलब शारीरिक प्रताड़ना से नहीं बल्कि मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से भी है। कुछ दिनों पहले युवराज की मां ने आकांक्षा पर गहने वापस लेने का आरोप भी लगाया था और उनकी वकील ने कहा है कि युवराज इसमें कुछ नहीं बोले इसलिए उनकी भी भूमिका इसमें है।

आगे यह भी कहा गया कि युवराज सिंह की मां शबनम सिंह बहुत हावी रहने वाली महिला है और जोरावर सिंह पूरी तरह से उन पर ही निर्भर रहता है और मां के कहने पर ही हर काम करता है। आकांक्षा ने युवी की मां द्वारा उन पर बुरा बर्ताव करने का आरोप भी लगाया।

गौरतलब है कि टीम से बाहर चल रहे युवराज के लिए यह मानसिक चोट पहुंचाने वाली खबर हो सकती है और उनकी एकाग्रता भी भंग हो सकती है।