पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की माँ शबनम सिंह का आज जन्मदिन है। इस मौके पर युवराज ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी माँ के साथ एक वीडियो भी साझा की और एक भावुक कैप्शन लिखा जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
युवराज सिंह अपनी माँ के काफी करीब माने जाते हैं और कई बार उन्होंने उनके प्रति अपने प्यार को दर्शाया है। उनके जन्मदिन के मौके पर युवराज ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की।
इस वीडियो में युवराज की अपनी माँ शबनम सिंह के साथ कई पुरानी तस्वीरें हैं। वीडियो में उनके साथ उनके भाई और उनकी पत्नी हेजल भी नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने एक बेहद प्यारा कैप्शन भी दिया है। इस कैप्शन में उन्होंने अपनी माँ को जन्मदिन की बधाई दी और बताया कि किस तरह से उनकी माँ ने उनका हर मौके पर उनका साथ दिया है। उन्होंने लिखा,
उसके लिए जो हर अच्छे और बुरे समय में चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं, जिन्होंने मेरे अंतहीन मज़ाक को झेला है। जिसने मुझे जीवन दिया और मुझे जीना सिखाया। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ माँ। ढेर सारा प्यार माता।
युवराज के पोस्ट पर सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, राहुल शर्मा समेत कई क्रिकेटर्स ने उनकी माँ को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं। वहीं, उनके फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनका कहना है कि युवी की बायोग्राफी पढ़कर पता चलता है कि उनकी माँ ने उनके लिए कितने बलिदान किए हैं।
युवराज सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर ही तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के जन्मदिन पर भी एक तस्वीर साझा की थी और एक संदेश लिखा था। दीवाली के दिन भी उन्हें अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए देखा गया था।