Yograj Singh on Arjun Tendulkar Stopping Training: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह आए दिन अपने इंटरव्यू से सनसनी मचाते रहे हैं। भारत के इस पूर्व खिलाड़ी को अक्सर ही हैरतअंगेज बयानबाजी करते हुए देखा गया है। इसी बीच अब उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बेटे को लेकर एक बहुत ही हैरान करने वाला बयान दिया है।
अर्जुन ने क्यों बंद कर दी योगराज सिंह से ट्रेनिंग?
योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर के द्वारा उनके पास ट्रेनिंग लेते-लेते अचानक ही बंद करने को लेकर बयान दिया है। युवराज सिंह के पिता ने बेबाकी से इस बारे में बात रखी और बताया कि लोगों को डर लगने लगा था कि सचिन तेंदुलकर के बेटे का नाम अपने करियर की शुरुआत में ही मेरे साथ जुड़ने लगा है।
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को बीच में योगराज सिंह से ट्रेनिंग लेते हुए देखा गया है। साल 2022 में जूनियर तेंदुलकर ने योगराज सिंह से उनके चंडीगढ़ स्थित एकेडमी जाकर कुछ दिनों के लिए ट्रेनिंग ली थी। जिसके बाद अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए शतक भी लगाया था। लेकिन इसके बाद वो योगराज सिंह के पास उनकी एकेडमी ट्रेनिंग लेने कभी नहीं गए। इसी बात को लेकर अब योगराज ने सनसनीखेज बयान दिया है।
लोगों को डर था अर्जुन का नाम मेरे साथ चिपक जाएगा- योगराज सिंह
भारत के पूर्व क्रिकेटर रहे योगराज सिंह ने एक यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि,
"सचिन का बेटा(अर्जुन तेंदुलकर), वह यहां 12 दिन के लिए आया था और फिर उसने सेंचुरी लगाई। जब उसने सेंचुरी लगाई और फिर आईपीएल में वापसी की। लोगों को डर लगने का कि अर्जुन का नाम मेरे साथ चिपक जाएगा। क्या तुम मेरा पॉइंट समझ रहे हो?"
इसके बाद उन्होंने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि,
"लोग नाम चिपकने से बहुत डरते हैं। मैंने युवी (युवराज सिंह) से कहा कि वह सचिन को फोन करे और कहे कि अर्जुन को एक साल के मुझे दे दे। और फिर देखे कि एक साल बाद क्या होता है।"
आपको बता दें कि योगराज सिंह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1980-81 में 6 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला है। जिसमें वो दोनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने में सफल रहे।