Yuvraj Singh Reveals His Dream for Next Life: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने क्रिकेट करियर से ज्यादा अपने दिए गए बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। हाल में ही उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिनकी वजह से वह फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं। समदीश भाटिया को दिए इस इंटरव्यू में योगराज ने अपने अगले जन्म के सपने को लेकर भी खुलासा किया और बताया कि वो 200 शतक बनाएंगे और 1000 विकेट लेंगे।
भले ही योगराज ने ये बात मजाकिया अंदाज में कही थी, लेकिन पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह फिर से क्रिकेटर बनना चाहते हैं और विश्व का महान खिलाड़ी बनना चाहते हैं, ताकि लोग उन्हें क्रिकेट के भगवान की तरह देखें।
इस संदर्भ में बोलते हुए योगराज ने कहा, 'अगले जन्म में मैं एक क्रिकेटर के रूप में जन्म लूंगा, 200 शतक बनाऊंगा, 1000 विकेट और 500 कैच लूंगा। मैं अब तक का सबसे महान खिलाड़ी बनूंगा, हजारों लोग मुझे मसीहा की तरह देखेंगे।'
मुझे लगता है कि मैं खुदा का अवतार हूं- योगराज सिंह
पॉडकास्ट में योगराज सिंह ने बताया कि उन्हें लगता है कि वो खुदा का अवतार हैं। युवराज सिंह के पिता ने कहा, 'मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं खुदा का अवतार हूं, लेकिन मैं सोचता हूं कि मैं हर किसी को माफ नहीं कर सकता हूं। हालांकि, मुझे लगता है कि मुझे माफ करना आना चाहिए। मैं खुद थेरेपिस्ट हूं और मैं आदमी का जीवन बदल सका हूं। शेरों को थेरेपिस्ट की नहीं बल्कि प्यार की आवश्यकता होती है।'
इसी के साथ योगराज सिंह ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि जब वो छठी क्लास में थे, तो उन्हें अपनी क्लास टीचर से प्यार हो गया था। इसके बाद उन्होंने इसके बारे में अपने पिता को बताया था। फिर पिता ने योगराज को स्कूल में लेकर जाकर प्रिंसिपल के सामने 3-4 थप्पड़ मारे थे।
योगराज सिंह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
योगराज सिंह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर सिर्फ 7 मैचों का रहा। उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट और 6 वनडे खेले, जिसमें 11 रन बनाए और गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल कर पाए। योगराज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा बड़ा ना होने के पीछे कई कारण रहे थे।