Yuvraj Singh Comment Gautam Gambhir Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इन दिनों ब्रेक पर हैं। इस बार फैंस अपने चहेते पूर्व क्रिकेटर को आईपीएल में नहीं देख सकेंगे। क्योंकि वह भारतीय टीम का कोच बनने के बाद आईपीएल से हट गए हैं। क्रिकेट से मिले खाली समय को गंभीर ने अपने परिवार के बिताना उचित समझा और विदेश में छुट्टियां मना रहे। हैं।
करीब पांच दिन पहले गौतम गंभीर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। अब गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वेकेशन की फोटोज को शेयर किया है, जिसमें वह अपनी वाइफ के साथ कपल पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। गौतम गंभीर और उनकी वाइफ की इन तस्वीरों पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने फनी कमेंट करते हुए खास बात कही है।
गौतम गंभीर के पोस्ट पर युवराज सिंह का मजेदार कमेंट
मंगलवार शाम भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी वाइफ नताशा के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। गौतम गंभीर की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई गंभीर की कोचिंग की तारीफ कर रहा है तो कोई चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में कमेंट कर रहा है।
वहीं पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का भी कमेंट देखने को मिला। युवराज सिंह ने फनी कमेंट करते हुए लिखा कि तू ना हसयो जीजी (आगे इमोजी शेयर की है)। वहीं युवराज सिंह के कमेंट पर एक फैन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि अरे भईया ये चैंपिंयस ट्रॉफी जीतने के बाद हंसे थे।
अपने नाम की तरह ही शांत स्वाभाव के हैं गौतम गंभीर
पूूर्व क्रिकेटर और हेड कोच गौतम गंभीर अपने नाम की तरह हमेशा गंभीर ही रहते हैं, बहुत ही कम मोमेंट देखने को मिले जब उन्होंने अपनी खुशी को व्यक्त किया हो, वह हमेशा शांत ही नजर आते हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जहां सभी खिलाड़ियों ने डांस किया खूब, सेलिब्रेशन किया लेकिन टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद भी गौतम गंभीर बिल्कुल शांत नजर आए और एक शायरी के जरिए अपनी खुशी को बयां किया था। हालांकि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बहुत कहने पर उन्होंने हल्का सा डांस स्टेप किया था।