दोबारा इंडिया के लिए खेलने को तैयार हैं युवराज सिंह, ट्रेनिंग का वीडियो किया शेयर 

इंडिया लेजेंड्स के लिए खेलते नजर आएंगे युवराज सिंह
इंडिया लीजेंड्स के लिए खेलते नजर आएंगे युवराज सिंह

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक बार फिर मैदान पर वापसी करने वाले हैं। युवराज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की टीम की तरफ से खेलने वाले हैं। 10 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से पहले युवराज ने अभ्यास शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग का भी अभ्यास कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

हमेशा अपने दिमाग को ड्राइव पर, हाथ व्हील पर और आंखें सड़क पर रखिए। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा बनने को लेकर उत्सुक हूं। आपसे मुलाकात होगी।

10 सितंबर से शुरु होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन 10 सितंबर से शुरू होगा और इसका पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत कानपुर से होगी और तीन अन्य शहरों में भी इसके मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इंडिया लीजेंड्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी।

टूर्नामेंट के पहले सात मुकाबले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे और इसके बाद अगले पांच मुकाबले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने हैं। इसके बाद अगले छह मुकाबले उत्तराखंड के देहरादून में खेले जाएंगे। लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबलों के अलावा दो सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबला रायपुर में खेला जाना है।

इंडिया लेजेंड्स टीम की कप्तानी एक बार फिर से सचिन तेंदुलकर करते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस बार वीरेंद्र सहवाग टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, हरभजन सिंह, युसुफ पठान और इरफान पठान जैसे दिग्गज भारतीय टीम की ओर से इस सीजन भी खेलते दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now