युवराज सिंह ने जताई कोच बनने की इच्छा, कहा मैं तैयार हूं

Portraits - 2018 Laureus World Sports Awards - Monaco
Portraits - 2018 Laureus World Sports Awards - Monaco

पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने आगामी SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के साथ संभावित कोचिंग भूमिका का संकेत दिया। लीग के लॉन्च के लिए वायकॉम 18 स्पोर्ट्स द्वारा मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि डेथ हिटिंग के लिए कोच की आवश्यकता में वह भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

युवराज ने कहा कि शायद अगर उनको डेथ हिटिंग के लिए कोच की आवश्यकता हो, तो मैं इसके लिए तैयार हूँ। एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी जिस तरह से अपने शॉट खेलते हैं, गेंदबाजों को यह काफी मुश्किल लगता है। तो जाहिर है, खेल बदल गया है। वनडे क्रिकेट भी दो नई गेंदों के साथ होता है। खेल टेस्ट क्रिकेट में भी विकसित हुआ है। मुझे लगता है कि दुनिया भर में इस तरह की लीग का होना बहुत जरूरी है।

SA20 इवेंट में पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले भी मौजूद थे। दिग्गज लेग स्पिनर ने भी अपने पूर्व साथी के साथ सहमति व्यक्त की। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती दिनों में खेलने के बाद से प्रारूप एक लंबा सफर तय कर चुका है।

अपना समय आईपीएल में याद करते हुए कुंबले ने कहा कि आरसीबी में हमारे पहले साल में, हमने सर्वश्रेष्ठ संभव टेस्ट टीम को एक साथ रखा और आधी टीम को वार्म अप करने के लिए 20 ओवरों की आवश्यकता थी। बस यही तरीका था। मुझे वार्म अप करने के लिए चार ओवरों की आवश्यकता थी और यही टी 20 था। दिमाग में एक क्लिक की आवश्यकता होती है और शायद हम इसे क्रैक कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now