#) 2000 आईसीसी नॉकआउट, फाइनल vs न्यूजीलैंड (19 गेंदों में 18 रन)
नैरोबी में 2000 में हुए आईसीसी नॉकआउट का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 अक्टूबर 2000 को खेला गया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264-6 का स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह ने मुकाबले में 19 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम ने इस स्कोर को आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और भारत इस फाइनल को हार गया था।
युवराज सिंह ने गेंद के साथ किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में सिर्फ 32 रन दिए थे। इसी टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और पहले ही पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाते हुए भारत को जीत दिलाई थी।
#) 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल vs श्रीलंका (बल्लेबाजी नहीं आई)
श्रीलंका में 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था। फाइनल में भारत और श्रीलंका का मुकाबला होना था। 29 सितंबर 2002 को श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244-5 का स्कोर खड़ा किया और भारत का स्कोर 14-0 था, जब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ गया था और फिर मुकाबला रिजर्व डे में हुआ।
30 सितंबर 2002 को एक बार फिर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222-7 का स्कोर खड़ा किया और भारत का स्कोर 38-1 था और बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया। फाइनल मुकाबला दोनों दिन पूरा नहीं हो पाया और अंत में भारत और श्रीलंका को सयुंक्त रूप से विजयी घोषित किया गया।