#) 2004 एशिया कप फाइनल vs श्रीलंका (29 गेंदों में 8 रन)
श्रीलंका में 2004 में एशिया कप का आयोजन हुआ था। 1 अगस्त 2004 को कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228-9 का स्कोर बनाया। युवराज सिंह को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 2 कैच और साथ ही में एक रनआउट भी किया था।
229 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवरों में 203-9 का स्कोर ही बना पाई और 25 रनों से एशिया कप जीतने से चूक गई। बल्ले के साथ युवराज सिंह ने पूरी तरह निराश किया और 29 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री लगाए सिर्फ 8 रन बनाए।
Edited by मयंक मेहता