#) 2008 एशिया कप फाइनल vs श्रीलंका (0 रन)
पाकिस्तान में 2008 में एशिया कप का आयोजन हुआ था। 6 जुलाई 2008 को कराची में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए और भारतीय टीम 40वें ओवर में 173 रनों पर सिमट गई और फाइनल को 100 रनों से हार गई।
युवराज सिंह फाइनल में पूरी तरह से नाकाम रहे थे और दूसरी ही गेंद पर 0 पर आउट हो गए थे। अजंता मेंडिस की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम टिक ही नहीं पाई और एशिया कप जीतने से चूक गई।
Edited by मयंक मेहता