#) 2011 वर्ल्ड कप फाइनल vs श्रीलंका (24 गेंदों में 21* रन और 2 विकेट)
भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में 2011 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। मुंबई में 2 अप्रैल को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274-6 का स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 49 रन देकर कुमार संगाकारा और थिलन समरवीरा का विकेट लिया।
275 रनों का लक्ष्य भारत ने 49वें ओवर में हासिल कर लिया। युवराज सिंह 24 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे और इसमें उन्होंने दो चौके भी लगाए। भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप को जीता था। युवराज सिंह को 362 रन और 15 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
Edited by मयंक मेहता