# आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2007)
दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। युवराज सिंह ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई और दो मुकाबलों को अपने दम पर जिताया।
युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया और साथ ही में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इसके अलावा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली। युवी ने टूर्नामेंट में 6 मैचों की 5 पारियों में 194.73 की शानदार स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए।
Edited by मयंक मेहता