# आईसीसी वर्ल्ड कप (2011)
भारत ने 2011 में भारत-श्रीलंका और बांग्लादेश में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद खिताब पर कब्जा किया। युवराज सिंह का प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी बेहतरीन रहा था और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
युवी ने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों की 8 पारियों में 90.50 की औसत और 86.19 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए। इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया। गेंद के साथ युवी ने 15 विकेट भी लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा।
Edited by मयंक मेहता