#) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (2020-21)
हाल ही में रायपुर में समाप्त हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में इंडिया लेजेंड्स की तरफ से वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि एक बार फिर युवराज सिंह का जलवा इस टूर्नामेंट में भी देखने को मिला।
युवराज सिंह ने 7 मैचों की 6 पारियों में 64.66 की औसत और 170.17 के शानदार स्ट्राइक के साथ 194 रन बनाए। इस बीच युवी ने दो अर्धशतक भी लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 60 रहा। इस टूर्नामेंट के आखिरी तीन मैचों में युवी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने 52*, 49* और 60 रन बनाए। युवराज सिंह ने टूर्नामेंट में 17 छक्के भी लगाए और वो इस लिस्ट में पहले स्थान पर रहें। इसके अलावा गेंद के साथ युवराज सिंह ने 4 विकेट भी चटकाए।