Yuvraj Singh on Rohit Sharma English : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की इंग्लिश को लेकर पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा की अंग्रेजी का मजाक उड़ाया है। युवराज सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि रोहित शर्मा की अंग्रेजी काफी खराब है।
युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। वो इस वक्त लगातार टी20 वर्ल्ड कप को प्रमोट कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बयान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर दिए हैं।
रोहित शर्मा की इंग्लिश काफी खराब है - युवराज सिंह
वहीं युवराज सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की इंग्लिश का मजाक उड़ाया है। उन्होंने आईसीसी से बातचीत के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा,
रोहित शर्मा की इंग्लिश काफी खराब है। वो काफी मजाकिया इंसान हैं। बोरीवली की गलियों से निकलकर वो आए हैं। हम उन्हें हमेशा चिढ़ाते हैं लेकिन वो दिल के काफी अच्छे हैं।
युवराज सिंह ने इस इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें इस टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा जैसे ही कप्तान की जरुरत है। युवराज सिंह के मुताबिक जब भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार मिली थी, तब रोहित शर्मा ही कप्तान थे लेकिन इसके बावजूद हमें उनके जैसे कप्तान की ही जरुरत है। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा की उपस्थिति काफी अहम रहने वाली है। मेरे हिसाब से हमें एक बेहतरीन और समझदार कप्तान की जरुरत है जो दबाव में बेहतर फैसले ले। रोहित शर्मा ये काम बखूबी कर सकते हैं। जब हमें 50 ओवरों के वर्ल्ड कप फाइनल में हार मिली थी तो रोहित शर्मा ही कप्तान थे। उन्होंने कप्तान के तौर पर पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। मुझे लगता है कि उनके जैसे कप्तान की ही जरुरत हमें है।
दरअसल विराट कोहली के इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। आईपीएल में उनके बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन अभी तक टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी का एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है। टीम को पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।