युवराज सिंह द्वारा सभी फॉर्मेट की पहली पारी में किए गए प्रदर्शन पर नजर 

युवराज सिंह ने 2000 में वनडे, 2003 में टेस्ट और 2007 में टी20 डेब्यू किया
युवराज सिंह ने 2000 में वनडे, 2003 में टेस्ट और 2007 में टी20 डेब्यू किया

#) पहली वनडे पारी vs ऑस्ट्रेलिया, अक्टूबर 2000

युवराज सिंह को मिला था मैन ऑफद मैच
युवराज सिंह को मिला था मैन ऑफद मैच

युवराज सिंह ने वैसे तो वनडे क्रिकेट में डेब्यू 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ किया था। हालांकि इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। हालांकि वनडे करियर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 अक्टूबर को आई थी।

भारत का स्कोर 90-3 था जब युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए थे। युवराज सिंह ने बेहतरीन पारी खेलते हुए सभी को प्रभावित किया और तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। युवराज सिंह ने 80 गेंदों में 12 चौके की मदद से 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और उनका स्ट्राइक रेट 105 का रहा। भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया और युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links