#) पहली वनडे पारी vs ऑस्ट्रेलिया, अक्टूबर 2000
Ad

युवराज सिंह ने वैसे तो वनडे क्रिकेट में डेब्यू 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ किया था। हालांकि इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। हालांकि वनडे करियर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 अक्टूबर को आई थी।
भारत का स्कोर 90-3 था जब युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए थे। युवराज सिंह ने बेहतरीन पारी खेलते हुए सभी को प्रभावित किया और तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। युवराज सिंह ने 80 गेंदों में 12 चौके की मदद से 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और उनका स्ट्राइक रेट 105 का रहा। भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया और युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Edited by मयंक मेहता