युवराज सिंह द्वारा सभी फॉर्मेट की पहली पारी में किए गए प्रदर्शन पर नजर 

युवराज सिंह ने 2000 में वनडे, 2003 में टेस्ट और 2007 में टी20 डेब्यू किया
युवराज सिंह ने 2000 में वनडे, 2003 में टेस्ट और 2007 में टी20 डेब्यू किया

#) पहली टी20 पारी vs पाकिस्तान, सितंबर 2007

युवराज सिंह ने सिर्फ एक रन बनाया था
युवराज सिंह ने सिर्फ एक रन बनाया था

युवराज सिंह का टी20 डेब्यू वैसे तो स्कॉटलैंड के खिलाफ हुआ, लेकिन वो मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया और उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। युवराज सिंह को टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहली बार बल्लेबाजी का मौका 14 सितंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिला।

इस मैच में युवराज सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो सिर्फ एक रन पर आउट हो गए थे। भारत (141-9) और पाकिस्तान (141-7) के बीच यह मुकाबला टाई हो गया। हालांकि भारत ने इस मैच को बॉलआउट में जीत लिया था।

Quick Links