#) टी20 वर्ल्ड कप (2016) vs ऑस्ट्रेलिया (21 रन)
भारत में 2016 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, जिसे वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर जीता था। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफल तय किया था। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह भी भारतीय टीम का हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी लीग मैच में खेलते हुए नजर आए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160-6 का स्कोर बनाय, जिसे भारत ने विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में युवराज सिंह ने गेंद के साथ 3 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया, तो बल्ले के साथ 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए।
विराट कोहली के साथ उन्होंने 45 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की थी। हालांकि इस मैच में वो चोटिल हो गए थे और इसी वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए और सेमीफाइनल मैच नहीं खेल पाए थे।