Ad
#) वर्ल्ड कप (2011) vs श्रीलंका (21* रन)

2011 वर्ल्ड कप का आयोजन सयुंक्त रूप से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में हुआ था। हालांकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274-6 का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत ने महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट खोकर 49वें ओवर में हासिल कर लिया।
हालांकि युवराज सिंह ने गेंद के साथ 10 ओवरों में 49 रन देकर दो विकेट लिए और बल्ले के साथ 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 21* रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
Edited by Mayank Mehta