भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) रिटायरमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बिना मैदान पर उतरे ही युवराज हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वह आए दिन अपनी निजी जिदंगी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बाइक पर सवार होकर समुद्र किनारे धांसू पोज में कुछ तस्वीरें खिंचवाई और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा भी की।
बायें हाथ के खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह समुद्र किनारे बाइक पर एक से बढ़कर एक पोज देते दिख रहे हैं। तस्वीरों में वह हार्ले डेविडसन बाइक पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस दौरान सफ़ेद रंग की डिजाइनर शर्ट पहन रखी है।
युवराज इन तस्वीरों में काफी शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी तस्वीरें फैंस को भी खूब पसंद आ रही हैं। भारतीय दिग्गज की इन तस्वीरों पर अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि युवराज सिंह कुछ समय पहले ही दूसरी बार पिता बने थे। उनकी पत्नी हेजल कीच ने बेटी को जन्म दिया था। भारत के इस पूर्व दिग्गज आलराउंडर ने उस वक्त अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी।
युवराज सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 301 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वनडे में उनके बल्ले से 8609 रन, टेस्ट में 1900 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1177 रन निकले हैं। युवराज वर्ल्ड क्रिकेट के पहले ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े हैं। उन्होंने यह कारनामा 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था।