Indian Masters beat West Indies in IML: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में इंडिया मास्टर्स ने बीती रात वेस्टइंडीज मास्टर्स को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंडिया ने प्लेऑफ में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 253 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम काफी अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन अंतिम ओवर में लक्ष्य से सात रन दूर रह गई। स्टुअर्ट बिन्नी ने दो ओवर में केवल 13 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया को अंबाती रायडू और सौरभ तिवारी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। सचिन तेंदुलकर की जगह इस मैच में युवराज सिंह कप्तानी कर रहे थे और इसी वजह से ओपनिंग जोड़ी में बदलाव भी देखने को मिला। रायडू 35 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए और तिवारी के साथ उन्होंने 9 ओवर में 94 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। तिवारी का साथ देने आए गुरकीरत मान ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की और केवल 21 गेंदों में 46 रन बना दिए। तिवारी ने 37 गेंदों में 60 रन बनाए। दोनों के बीच सात ओवर में 79 रनों की साझेदारी हुई।
युवराज ने कप्तानी पारी खेलते हुए इंडिया की पारी को शानदार फिनिश दिलाया। युवराज ने केवल 20 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने भी शानदार शुरुआत की थी। ड्वेन स्मिथ और विलियम पर्किंस ने पहले विकेट के लिए केवल 8.4 ओवर में ही 121 रनों की साझेदारी कर डाली थी। स्मिथ ने केवल 34 गेंद में 79 रन बना दिए और अपनी पारी में सात चौकों के साथ ही छह छक्के भी लगाए। पर्किंस ने 24 गेंदों में 52 रन बनाए। लेंडल सिमंस ने भी 13 गेंदों में 38 रनों की पारी खेल डाली। पवन नेगी ने पर्किंस और सिमंस को आउट करके इंडिया की वापसी कराई थी। इसके बाद बिन्नी ने तीन विकेट लेकर मैच को इंडिया की ओर मोड़ा। अंतिम ओवर में 23 रनों की जरूरत होने पर वेस्टइंडीज 16 रन ही बना सकी।