टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भले ही इस वक्त रोहित शर्मा उतने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं लेकिन 2023 वर्ल्ड कप के दौरान वो काफी ज्यादा रन बनाएंगे।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो पिछले कुछ समय वो उतने अच्छे फॉर्म में नहीं रहे हैं। आईपीएल 2023 के दौरान भी उनका बल्ला नहीं बोला था और ना ही उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वो बहुत ज्यादा रन बना पाए हैं। इसी वजह से वर्ल्ड कप से पहले उनको लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा के अंदर अब वो पहले जैसी बात नहीं रही। अब वो उस तरह की लंबी पारियां क्यों नहीं खेल पा रहे हैं।
वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के बल्ले से रन बरसेंगे - युवराज सिंह
वहीं युवराज सिंह ने रोहित शर्मा का बचाव करते हुए कहा है कि वो जरुर वर्ल्ड कप में रन बनाएंगे। युवराज के मुताबिक 2019 वर्ल्ड कप से पहले भी रोहित शर्मा का यही हाल था लेकिन वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच शतक लगा दिए थे। क्रिकेट बसु यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने कहा,
मैं समझ सकता हूं कि इस वक्त रोहित शर्मा उतने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। पिछली बार वर्ल्ड कप 2019 से पहले भी वो आईपीएल में रन नहीं बना पा रहे थे। तब मैंने उनसे कहा था कि कुछ स्पेशल आने वाला है, बस अपने जोन में रहो। इसके बाद वर्ल्ड कप में उन्होंने 4-5 शतक लगा दिए थे। तो भले ही अभी रोहित शर्मा उतने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं लेकिन वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। कोई भी चीज किसी ना किसी वजह से होती है। मेरे साथ भी यही हुआ था और तब सचिन तेंदुलकर ने मुझसे ये चीज कही थी।