'वो इज्‍जत के हकदार हैं', रवि शास्‍त्री के सीनियर क्रिकेटरों को लेकर दिए गए बयान पर युवराज सिंह ने किया जोरदार पलटवार

युवराज सिंह और रवि शास्‍त्री (Photo Courtesy - The Week and X)
युवराज सिंह और रवि शास्‍त्री (Photo Courtesy - The Week and X)

भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) के बयान पर जोरदार पलटवार किया है। रवि शास्‍त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम से सीनियर खिलाड़‍ियों को बाहर करने के संबंध में बयान दिया था।

भारतीय टीम को 2011 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा करने वाले युवराज ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी इज्‍जत पाने के हकदार हैं। अगर ऐसी कोई योजना है कि आपको टीम में नहीं चुना जाएगा तो चयनकर्ताओं को खिलाड़ी को जरूर बताना चाहिए, जिसने देश के लिए अपना सबकुछ दिया है।

बता दें कि रवि शास्‍त्री ने कहा था कि भारत के सीनियर खिलाड़‍ियों को अच्‍छी तरह विदाई ले लेनी चाहिए क्‍योंकि आईपीएल के कारण कई उभरती हुई प्रतिभाएं मिल रही हैं।

शास्‍त्री ने द वीक से बातचीत में कहा, 'टी20 क्रिकेट के बारे में सवाल करें तो सीनियर्स जाने को तैयार हैं और युवा आने के लिए। 50 ओवर की क्रिकेट की क्रिकेट के लिए कम और टेस्‍ट क्रिकेट के लिए उससे कम। आईपीएल के कारण कई उच्‍च स्‍तरीय युवा उपल‍ब्‍ध हैं।'

युवराज ने शास्‍त्री के बयान पर पलटवार करते हुए द वीक से कहा, 'अगर रवि शास्‍त्री कहते हैं कि सीनियर्स को बाहर करना चाहिए तो किसी को उनको यह बताना भी चाहिए। भारत में दिक्‍कत यह है कि सीनियर्स को बताया नहीं जाता है। वो देश के लिए अपना दिल और आत्‍मा देते हैं और इज्‍जत के हकदार हैं। आपको बात करने की जरुरत है कि देखों यह आपको बुरा लग सकता है, लेकिन अब आप पर ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है।'

बता दें कि भारत के कई पूर्व खिलाड़‍ियों ने पहले भी शिकायत की है कि चयनकर्ताओं से कोई सूचना नहीं मिली। युवराज सिंह का मानना है कि मौजूदा चयनकर्ता अजित अगरकर खिलाड़‍ियों से स्‍पष्‍ट हैं। युवी ने कहा, 'हमारे प्रमुख चयनकर्ता अब अच्‍छे हैं, जो कि लंबे समय तक भारत के लिए खेल चुके हैं। मेरा मानना है कि अगरकर सीनियर खिलाड़‍ियों से बातचीत करेंगे और बताएंगे कि अब युवाओं को लाने की योजना है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications