Hindi Cricket News: युवराज सिंह के रिटायरमेंट पर शोएब अख्तर ने कही बड़ी बात, युवी ने ट्वीट कर दिया जवाब

Enter caption

2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह ने हाल ही में संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके संन्यास लेने के बाद दुनियाभर के क्रिकेटरों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक वीडियो में युवराज को शुभकामनाएं दी और उन्हें बेहतरीन प्लेयर बताया। वहीं युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर शोएब अख्तर का शुक्रिया जताया है।

शोएब अख्तर ने अपने वीडियो में कहा था कि युवराज सिंह एक रॉकस्टार और मैच विनर खिलाड़ी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं। मुझे नहीं लगता कि भारत में उनके जैसा और कोई इतना आकर्षक बाएं हाथ का बल्लेबाज हुआ है। वो काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते थे।

शोएब अख्तर का वीडियो सामने आने के बाद युवराज सिंह ने भी ट्वीट किया और उनका आभार जताया। युवराज सिंह ने अपने ट्वीट में कहा 'आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मेरा विश्वास कीजिए, जितनी भी बार आप मुझे गेंदबाजी करने के लिए आते थे, वो काफी डरावना होता था। आपकी गेंदों का सामना करने के लिए बड़े साहस की जरूरत होती थी। हमारे बीच काफी प्रतिद्वंदिता भी देखने को मिली, उन पलों को मैं हमेशा याद रखुंगा।

गौरतलब है कि युवराज सिंह ने अपने करियर में कुल 304 वनडे मैच खेले जिसकी 278 पारियों में 36.55 की औसत और 87.67 की स्ट्राइक रेट से 8701 रन बनाए। वहीं 58 टी20 मैचों में उन्होंने 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए। 40 टेस्ट मैचों में उनके नाम 1900 रन भी हैं। युवराज ने अपना वनडे डेब्यू साल 2000 में केन्या के खिलाफ किया था। टेस्ट डेब्यू उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 और टी20 डेब्यू स्कॉटलैंड के खिलाफ 2007 में किया था। 2011 में भारतीय टीम ने दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और युवराज सिंह उस विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links