युवराज सिंह ने चौकों और छक्कों की बारिश कर खेली तूफानी पारी, टीम ने दर्ज की जबरदस्त जीत

युवराज सिंह (Photo Courtesy: X/@lct90balls)
युवराज सिंह (Photo Courtesy: X/@lct90balls)

लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) 2024 के पहले मैच में एनवाई स्ट्राइकर्स ने दुबई जायंट्स को 21 रन से हराया। बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले खेलते हुए एनवाई स्ट्राइकर्स की टीम ने निर्धारित 9 ओवर में 85/4 का स्कोर बनाया, जवाब में दुबई जायंट्स की टीम ने पूरे ओवर खेलते हुए 64/3 का स्कोर बनाया। एनवाई स्ट्राइकर्स के कप्तान युवराज सिंह (16 गेंद 28) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दुबई जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बल्लेबाजी करने उतरी एनवाई स्ट्राइकर्स को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया। ओपनर लाहिरू थिरिमाने 2 गेंदों में 1 रन बनाकर सुरंगा लकमल का शिकार बने। चाडविक वाल्टन भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 9 गेंदों में दो चौके की मदद से 10 रन बनाकर तीसरे ओवर में 12 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से युवराज सिंह ने तेजी से रन बटोरे और एल्विरो पीटरसन के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। युवराज ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 16 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। उनका विकेट सातवें ओवर में 56 के स्कोर पर गिरा। डेनियल क्रिश्चियन ने भी आक्रामक पारी खेली और 9 गेंदों में 18 रन बनाये। वहीं, पीटरसन 18 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। दुबई जायंट्स की तरफ से फिडेल एडवर्ड्स, सुरंगा लकमल और सीकुगे प्रसन्ना ने एक-एक विकेट हासिल किया।

एनवाई स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने दुबई जायंट्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया

लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई जायंट्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर सोलोमन मीर 6 और टी परेरा खाता खोले बिना ही शुरूआती चार ओवरों में पवेलियन लौट गए। जोनाथन कार्टर ने 11 रन बनाये और 49 के स्कोर पर आउट हुए। सौरभ तिवारी ने 16 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 36 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। एनवाई स्ट्राइकर्स की तरफ से असेला गुणारत्ने ने दो विकेट लिए।

Quick Links