सौरव गांगुली के जन्मदिन पर युवराज सिंह ने खास अंदाज में दी बधाई

Nitesh
Yuvraj Singh and Sourav Ganguly of India celebrate victory
Yuvraj Singh and Sourav Ganguly of India celebrate victory

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का आज जन्मदिन है। सौरव गांगुली आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस समेत उनके साथी खिलाड़ी भी जन्मदिन की शुभकामना दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी सौरव गांगुली को खास अंदाज में बधाई दी है।

युवराज सिंह ने सौरव गांगुली के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। इनमें से कुछ तस्वीरें काफी आइकॉनिक हैं। इन तस्वीरों के साथ युवराज सिंह ने एक बेहतरीन कैप्शन भी लिखा और अपने पूर्व कप्तान को बधाई दी।

सौरव गांगुली के जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई

युवराज सिंह ने लिखा 'जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दादा। आप एक बेहतरीन दोस्त, प्रभावशाली कप्तान और एक ऐसे सीनियर रहे हैं जिससे हर एक यंगस्टर सीखना चाहेगा। मैं यही कामना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।'

युवराज सिंह के अलावा मोहम्मद कैफ ने भी सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा 'गांगुली एक जबरदस्त कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज थे और अब वो इंडियन क्रिकेट के हेड हैं। मैं अपने फेवरिट कप्तान और मेंटर को जन्मदिन की बधाई देता हूं।'

पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई दी।

आपको बता दें कि अपनी कप्तानी के दौरान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को मौके देकर बनाने का काम किया। उन्होंने जिस खिलाड़ी में प्रतिभा देखी उसे टीम में लाए और सीखने के लिए अवसर प्रदान किया। यही खासियत थी कि दादा की कप्तानी में खेलने वाले खिलाड़ी उनके साथ हमेशा खड़े रहते हैं। भारतीय टीम को विदेशों में जीतना दादा ने ही सिखाया था। वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भी दादा की टीम पहुंची थी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment