भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह भले ही इस समय अपनी टॉप फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन अभी भी उन्होंने विश्वकप में जगह बनान के लिए उम्मीद नहीं छोड़ी है। युवराज सिंह आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं। इसके अलावा वो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में इस खेल को अलविदा कहना चाहते हैं।
युवराज सिंह ने पंजाब के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले से पहले कहा, " मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं। यह हमारा आखिरी लीग मैच हैं और देखते हैं कि हम क्वालीफाई कर पाते हैं या नहीं। इसके बाद हमें नेशनल टी20 टूर्नामेंट खेलना है और उसके बाद आईपीएल हैं। मैं अपना शत प्रतिशत देना चाहता हूं और आगे के लिए अच्छे की उम्मीद करता हूं। इस खेल ने मुझे काफी कुछ दिया है और जब मैं क्रिकेट से अलग हूं, तो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में करूं।"
37 साल के युवी ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और साथ ही में उनके अनुसार शुबमन गिल 2019 विश्वकप के बाद भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा वो अपना अनुभव युवा खिलाड़ियों के साथ साझा कर रहे हैं और उन्हें इसमें काफी मजा भी आ रहा है।
शुबमन गिल की तारीफ करते हुए युवी ने कहा, "शुबमन गिल एक खास खिलाड़ी हैं और निश्चित ही वो लंबे समय के लिए भारत के लिए खेल सकते हैं। 2019 विश्वकप के बाद, वो भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।"
अभी के लिए भारतीय टीम को देखते हुए युवराज सिंह के लिए भारतीय टीम में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि वो आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा करते हैं, तो निश्चित ही उनके अनुभव को देखते हुए शायद उन्हें टीम में मौका मिल सकता है।
Get Cricket News in Hindi Here