भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का पिछले कुछ समय से बल्ला खामोश रहा है। 35 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछली सात पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक जमाया है जबकि ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं। अब देखना होगा कि टीम प्रबंधन कितने लंबे समय तक युवराज पर मध्यक्रम की बागडोर सौंपे रखता है। हालांकि, रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ युवराज सिंह ने कुछ ऐसा अनोखा कारनामा किया, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जहां भारतीय टीम के अन्य सदस्य बल्लेबाजी करते समय अपनी आम जर्सी पहनकर खेलने उतरे, वहीं युवराज सिंह चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी ही पहनकर बल्लेबाजी करने आ गए। दरअसल, टीम को आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट में अलग जर्सी मिलती है जबकि आम सीरीज में टीम अलग जर्सी पहनती है। युवराज सिंह का ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इस्तेमाल की गई जर्सी को पहनकर बल्लेबाजी करते देखना फैंस को आश्चर्यजनक लगा। हालांकि, युवराज सिंह का बल्ला फिर खामोश रहा और वो केवल 10 गेंदों में 14 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। भारत ने अजिंक्य रहाणे के शतक और विराट कोहली व शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से स्कोरबोर्ड पर 310 रन टांगे। इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को कम रन पर रोका और मुकाबला 105 रन से जीता। यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने दिए संकेत, तीसरे वन-डे में ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका युवराज तब बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जब हार्दिक पांड्या आउट हो गए। युवराज को तेजी से रन बनाना थे क्योंकि ओवर अधिक नहीं बचे थे। मगर वो जेसन होल्डर की गेंद पर शाए होप को कैच थमाकर पवेलियन चलते बने। मैच के बाद विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि तीसरे वन-डे में टीम के अंदर कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। युवाओं को आजमाने के कारण सबीना पार्क पर होने वाले तीसरे वन-डे में युवराज सिंह को आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम फ़िलहाल पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।