Yuvraj Singh in International Masters League: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त टी20 क्रिकेट फॉर्मेट का जबरदस्त क्रेज है। इस फॉर्मेट की एक से एक लीग खेली जाती हैं। जिसमें क्रिकेट जगत के एक्टिव खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। इसी तरह से रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों की भी कई लीग एक के बाद एक सामने आ रही है। जिसमें अब इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज होने जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह भी खेलते हुए नजर आएंगे।जी हां...इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन का आगाज 22 फरवरी से होने जा रहा है। 16 मार्च तक होने वाले इस टी20 लीग में टीम इंडिया के 2 बार के विश्व चैंपियन खिलाड़ी रहे युवराज सिंह इंडिया मास्टर्स टीम की तरफ से खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में अभूतपूर्व योगदान दे चुके युवराज सिंह लंबे समय के बाद एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में युवराज सिंह भी करेंगे इंडिया मास्टर्स को रिप्रजेंटभारतीय क्रिकेट टीम के महानतम बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। युवराज सिंह ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेलने को लेकर कहा कि, इंडिया मास्टर्स के हिस्से के रूप में क्रिकेट में अपनी वापसी पर बोलते हुए, युवराज ने कहा,"सचिन तेंदुलकर और मेरे अन्य साथियों के साथ मैदान पर उतरना गौरव के दिनों को फिर से जीने जैसा लगता है।उन्होंने आगे कहा कि,"उन सभी के साथ खेलना बहुत सारी यादें ताजा करता है। मेरे लिए, IML भारतीय क्रिकेट को परिभाषित करने वाले युग के लिए एक श्रद्धांजलि है, और मैं उन सभी फैंस के लिए कुछ और अविस्मरणीय यादें बनाने का इंतजार नहीं कर सकता, जिन्होंने सालों से हमारा समर्थन किया है।"इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला एडिशन कुछ ही दिनों के बाद भारत में शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स, दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स की टीमें खेलेंगी। जिसमें ब्रायन लारा से लेकर शेन वॉटसन, कुमार संगकारा, जैक कालिस, जेपी डुमिनी, ओएन मोर्गन जैसे वर्ल्ड फेमस लीजेंड खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस लीग के सभी मैच भारत के 3 शहर नवी मुंबई, रायपुर और राजकोट में खेले जाएंगे।