अजीत अगरकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए युवराज सिंह ने उन्हें कहा 'मॉन्स्टर', देखें यह वायरल ट्वीट 

Neeraj
युवराज ने अगरकर को ट्वीट करके दी जन्मदिन की बधाई
युवराज ने अगरकर को ट्वीट करके दी जन्मदिन की बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपने करीबी दोस्तों को जन्मदिन की बधाई देना कभी नहीं भूलते हैं। अपने हर दोस्त को वह हर बार नए ढंग से विश करने के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान युवराज अपने करियर के दौरान की तस्वीरों को साझा भी करते हैं। ऐसा ही कुछ युवी ने एक बार फिर किया, मौका था अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के 45वें जन्मदिन का। सिक्सर किंग ने अगरकर के जन्मदिन पर एक खास ट्वीट उनके लिए किया और ट्वीट में उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज को मॉन्स्टर (राक्षस) कहकर विश किया है।

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अगरकर आज 45 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैंस और साथी खिलाड़ी शुभकामनाएं दे रहे हैं। पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज ने ट्विटर पर अपने पूर्व साथी खिलाड़ी के लिए एक ट्वीट किया। जो वायरल हो रहा है।

युवी ने ट्वीट करते हुए लिखा,

वास्तव में यकीन नहीं है कि राक्षस आप किसकी जाँच कर रहे है जो कुछ भी है, मुझे आशा है कि इसने आपको खुश किया है। ढेर सारा प्यार भाई, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

युवराज द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, अगरकर चेक कर रहे हैं कि इतने लम्बे- लम्बे छक्के लगाने के लिए ताकत कहाँ से आती है।

अजीत अगरकर का अंतरराष्ट्रीय करियर

अजीत अगरकर का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा। उन्होंने अपने करियर में क्रमश: 26 टेस्ट, 191 वनडे, और 4 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान अगरकर ने टेस्ट में 58, वनडे में 288 और टी20 में 3 विकेट हासिल किये हैं। तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर अगरकर ने 1,855 रन भी बनाये हैं। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर के नाम टेस्ट में एक शतक और एकदिवसीय फॉर्मेट में तीन अर्धशतक हैं। अगरकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला 16 सितंबर, 2007 में खेला था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now