भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था। भारत को दूसरा वर्ल्ड कप जीतने के लिए करीब 28 सालों का इंतज़ार करना पड़ा था। इस यादगार जीत में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा एक और शख्स का अहम योगदान रहा था और उनका नाम है गैरी कर्स्टन जो उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कोच थे। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रबंधन से टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था। कर्स्टन (Garry Kirsten) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में दुनियाभर से फैंस और पूर्व खिलाड़ी उन्हें इस खास मौके की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj SIngh) का नाम शामिल है। युवी ने अपने पूर्व कोच को उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें खिलाड़ियों की प्रतिभा पर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया कहा है। साथ में इंस्टाग्राम पर एक खास सन्देश के साथ तस्वीर भी साझा की है।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,
हैप्पी बर्थडे गाजा, दुनिया के सबसे अच्छे कोच, जो हर किसी की अद्वितीय क्षमताओं में विश्वास करते हैं। आपके लिए आगे आने वाला एक शानदार साल है।
कर्स्टन के नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन रहा शानदार
दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी को ग्रेग चैपल के कार्यकाल के बाद भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। कर्स्टन को जब यह जिम्मेदारी मिली थी तब उन्हें कोचिंग का कोई भी अनुभव नहीं था, लेकिन अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बलबूते वह टीम इंडिया के सबसे सफल कोचों में से एक साबित हुए। कर्स्टन के टीम इंडिया के कोच बनने से पहले भारतीय टीम टेस्ट और खासकर वनडे फॉर्मेट में खराब दौर से गुजर रही थी।
कर्स्टन के कोच बनने के बाद भारतीय टीम पहली बार 2009 में टेस्ट की नंबर 1 टीम बनी। इसके बाद 2011 में भारत ने 28 सालों के वर्ल्ड कप जीतने के सूखे को खत्म किया। हालाँकि, टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कर्स्टन ने कोच पद छोड़ दिया था।