आज बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का जन्मदिन है। इस मौके पर क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के जन्मदिन से संबंधित एक स्टोरी शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
रवीना टंडन और युवराज दोनों ही कई मौकों पर एक दूसरे के लिए पोस्ट कर चुके हैं। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने रवीना टंडन को जन्मदिन की बधाई भी दी और साथ ही उनके लिए एक खास संदेश भी लिखा।
युवराज ने अपनी स्टोरी में एक्ट्रेस के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की और एक संदेश लिखा। अपने इस संदेश में उन्होंने एक्ट्रेस को अपना अच्छा दोस्त और अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस बताया। इसके साथ ही उन्होंने जन्मदिन की पार्टी भी मांगी। रवीना के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर युवराज ने लिखा ,
मेरी अच्छी दोस्त और मेरी फेवरेट एक्ट्रेस को जन्मदिन की बहुत बधाई। आशा करता हूं कि आने वाला साल आपके जितना ही शानदार हो। केक कहां है और पार्टी कहां है।
बता दें, युवराज और रवीना अच्छे दोस्त माने जाते हैं और उन्हें कुछ मौकों पर साथ देखा भी गया है। रवीना को उनके जन्मदिन के लिए काफी बधाईयां मिल रही हैं और उनके फैंस उनके लिए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर रहे हैं।
युवराज सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर ही तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। इससे पहले दिवाली के दिन युवराज ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी थीं। उनके बेटे ओरियन के साथ यह उनकी पहली दिवाली थी। उनके इस पोस्ट पर पीयूष चावला, हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटर्स ने कमेंट भी किया था।