टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से कई तरह के कार्य करते नजर आ रहे हैं। इनमें कैंसर पीड़ित लोगों की अपनी संस्था के जरिये मदद करना, टूर्नामेंट में खेलना और टीवी विज्ञापनों में काम करना शामिल है। इन सब कामों में उलझे रहने के बावजूद युवी अपने खास दोस्तों और करीबी लोगों को जन्मदिवस की बधाई देना कभी नहीं भूलते हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। युवी ने इसके लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की।
दरअसल, धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं और आज वो 87 सालों के हो चुके हैं। युवी भी उन लोगों में से एक हैं जो हमेशा से उनके फैन रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मेंद्र की एक तस्वीर डाली है। तस्वीर पर उन्होंने एक खास सन्देश भी लिखा है।
युवी ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा,
हमारे सदाबहार और दिग्गज सुपरस्टार धर्म पाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप हमेशा अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त करें।
युवराज ने रोहित शर्मा की कप्तानी को 10 में से 10 नंबर दिए
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में इस वर्ष भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। यूएई में खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया सुपर 12 से बाहर हो गई थी। वहीं हाल के समय में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई थी। इसके बाद से कई फैंस रोहित की कप्तानी की आलोचना करते नजर आये हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भारत को हार मिली थी इस मैच के बाद स्पोर्ट्सकीड़ा ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए फैंस से 1 से 10 के बीच में रोहित की कप्तानी को नंबर देने के लिए सवाल किया था। इस ट्वीट पर युवी ने जवाब देते हुए हिटमैन की कप्तानी को 10 में से 10 नंबर दिए थे।