भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के दोस्तों की लिस्ट काफी लम्बी-चौड़ी है। इनमें क्रिकेट के दिग्गज लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी शामिल हैं। युवी उन लोगों में से हैं जो अपने करीबी लोगों को जन्मदिन की बधाई देना भूलते नहीं हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) का नाम युवी के खास दोस्तों में शामिल है और आज उनका 41वां जन्मदिन है। उनके इस खास दिन के मौके पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। साथ में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिये एक तस्वीर भी साझा की है।
दरअसल, दीया आज 41 वर्ष की हो चुकी हैं। दीया का नाम बॉलीवुड की सबसे सुलझी और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार है। युवी ने उन्हें बर्थडे विश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। उन्होंने इंस्टा पर स्टोरी के जरिये तस्वीर शेयर की है जिसमें वह खुद दीया के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा सन्देश भी उस पर लिखा है,
युवी ने तस्वीर पर लिखा,
सुंदर दीया मिर्जा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आशा है कि आपका आने वाला साल धन्य हो।
युवराज सिंह चुने गए यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर
गौरतलब है कि बीते बुधवार को न्यूज़ चैनल ईटी नाउ द्वारा मुंबई में एक समारोह आयोजित किया गया था जिसमें टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज को यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। इस उपलब्धि को हासिल करने पर उन्होंने युवाओं को प्रेरित करने के लिए अपने क्रिकेट करियर का उदाहरण दिया था। युवी ने बताया कि किस तरह उनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा और उस दौरान कई लोगों ने उनका साथ दिया। जबकि कुछ लोग उन पर हंसे भी थे लेकिन उन्होंने अपने सपने को पूरा किया।