Yuzvendra chahal becomes most expensive spinner ipl history : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय गेंदबाजों के लिए जमकर बिडिंग देखने को मिली है। युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा। जबकि मोहम्मद सिराज को 12 करोड़ 25 लाख में गुजरात टाइटंस ने खरीदा। मोहम्मद शमी 10 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने।
मोहम्मद शमी की बेस प्राइस 2 करोड़ थी और उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होड़ देखने को मिली। इसके बाद जब रकम 8 करोड़ 25 लाख तक पहुंची तब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी बिडिंग में कूद पड़ी। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने ज्यादा देर तक बिडिंग नहीं की और हैदराबाद ने 10 करोड़ की बिड लगा दी। इसके बाद मोहम्मद शमी 10 करोड़ की रकम में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बन गए। इसके अलावा डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 करोड़ 50 लाख में खरीदा।
दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को खरीदने के लिए जरुर कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई। पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चहल को खरीदने के लिए होड़ दिखी। खासकर पंजाब किंग्स और लखनऊ के बीच काफी देर तक चहल को खरीदने के लिए बिडिंग वार देखने को मिला। इसके बाद जब मामला 14 करोड़ तक पहुंचा तब आरसीबी भी बीच में आ गई। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बिड करना शुरु कर दिया। इसी वजह से युजवेंद्र चहल की रकम काफी ज्यादा होती गई और आखिर में 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीद लिया। इस तरह उन्होंने अर्शदीप सिंह की बराबरी कर ली है। अब वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बेस प्राइस दो करोड़ थी और उनके लिए गुजरात टाइटंस ने सबसे पहले बोली लगाई। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बिडिंग करना शुरु कर दिया। थोड़ी देर तक इन दोनों टीमों के बीच सिराज को लेकर बिडिंग वार देखने को मिली। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी बीच में आ गई। हालांकि आखिर में गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल कर लिया।