INDvNZ: युजवेंद्र चहल ने ईश सोढ़ी को शतरंज में दो बार हराया

न्यूजीलैंड की टीम में कई अच्छे ऑलराउंडर है और शायद यही वजह है कि इस टीम ने भारत को राजकोट में हुए दूसरे टी20 में 40 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। कॉलिन मुनरो के शानदार शानदार शतक की बदौलत कीवी टीम ने भारत को विशाल लक्ष्य दिया था। स्पिनर ईश सोढ़ी ने दमदार गेंदबाजी की थी। इस बार ईश सोढ़ी का प्रदर्शन युजवेंद्र चहल के सामने फीका पड़ गया जब उन्हें चेस में चहल को चुनौती देना भारी पड़ गया और हार का सामना करना पड़ा।

ईश सोढ़ी ने जूनियर चेस रह चुके युजवेंद्र चहल को चुनौती दी और फ्लाइट में दोनों ने यह मुकाबला खेला। पहले मैच में चहल ने बाजी मारते हुए चेकमेट से ईश सोढ़ी के सभी दांव समाप्त कर दिए और जीत गए। इसके बाद सोढ़ी ने उन्हें दूसरे मुकाबले के लिए आमंत्रित किया और यहाँ भी बाजी युजवेंद्र चहल ने मारी और एक बार फिर जीत दर्ज कर ईश सोढ़ी की चुनौती को ध्वस्त कर दिया। चहल और सोढ़ी ने इस बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी प्रदान की।

पहला मुकाबला जीतने के बाद चहल ने सोढ़ी को कहा कि मेरे भाई आपकी किस्मत अच्छी नहीं रही।

मैदान पर शानदार खेल दिखाने वाले सोढ़ी को जब दूसरे मुकाबले में चहल से एक बार फिर हार मिली, तो उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दूसरे मुकाबले में भी वही परिणाम आया। उन्होंने चहल को कहा कि मानना पड़ेगा आप चेस में चैम्पियन हो।

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल जूनियर स्तर पर चेस में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और तीसरे टी20 के लिए तिरुअनंतपुरम जाते समय फ्लाइट में उन्होंने सोढ़ी को पराजित करने में सफलता पाई।

Edited by Staff Editor