लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल (IPL) का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और ये कारनामा करने वाले वो छठे गेंदबाज हैं। उन्होंने ये कारनामा रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान किया। चहल आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। लसिथ मलिंगा के बाद सबसे तेजी से 150 विकेट उन्होंने ही लिए हैं। चहल ने 118वें आईपीएल मैच में ये कारनामा किया।
युजवेंद्र चहल के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला काफी यादगार रहा। उन्होंने मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। इसके अलावा पर्पल कैप भी अपने नाम किया। आईपीएल 2022 में उनके कुल विकेटों की संख्या अब 11 हो गई है, जो उमेश यादव से एक विकेट ज्यादा है। अभी तक उमेश यादव के नाम पर्पल कैप था लेकिन अब चहल ने उन्हें पीछे कर दिया है।
युजवेंद्र चहल दूसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
अगर आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने की बात करें तो लसिथ मलिंगा ने सिर्फ 105 मैचों में 150 विकेट पूरे कर लिए थे। इसके बाद चहल ने 118 मैचों में ये कीर्तिमान बनाया। ड्वेन ब्रावो ने 137, अमित मिश्रा ने 140 और पियूष चावला ने 156 मैचों में अपने 150 विकेट पूरे किए थे। चहल इस आईपीएल सीजन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका परफॉर्मेंस अभी तक काफी लाजवाब रहा है।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 165 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए लखनऊ की टीम 162 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।