न्यूजीलैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर है। हाल ही में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई जिसे टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने 3-0 से अपने नाम किया। भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी जिसकी शुरुआत 27 जनवरी को खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। यह मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह (MS Dhoni) के शहर रांची में खेला जाना है और दोनों टीमें पहले ही वहां पहुंच चुकी हैं। मुकाबले से पहले भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने धोनी से खास मुलाकात की जिसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये शेयर की है।
बता दें कि बीते दिन (25 जनवरी) चहल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी से मिलने उनके घर पहुंचे थे। 32 वर्षीय दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह धोनी के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए, युजवेंद्र चहल ने कैप्शन में लिखा,
अच्छी साझेदारी आजीवन होती है। सीखना कभी बंद नहीं होता जब एक लीडर की तरह आप मेरे बगल में खड़े होते हैं। कल माही भाई के साथ बहुत अच्छा समय बीता।
चहल द्वारा साझा की इस तस्वीर पर फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने कमेंट करते हुए लिखा, इन दोनों को नीले रंग में मिस कर रहे हैं।
धोनी की कप्तानी में चहल ने किया था डेब्यू
गौरतबल है कि वर्तमान समय में युजवेंद्र चहल की गिनती विश्व के सबसे सफल स्पिनरों में होती है। कई मौकों पर उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को मुकाबले जिताए हैं। चहल ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए, पहले अपना वनडे और फिर टी20 डेब्यू किया था और उस समय टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे। अपने करियर के दौरान धोनी विकेटों के पीछे से हमेशा चहल का मार्गदर्शन करते थे और चहल की सफलता के पीछे उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।