Yuzvendra Chahal Instagram Cryptic Story: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए सबकुछ कुछ खास चलता हुआ नहीं दिख रहा है। अगर उनके करियर की बात करें तो लंबे समय से इंटरनेशनल टीम में वह जगह नहीं बना पा रहे हैं। वहीं उनकी निजी जिंदगी भी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। चहल की पत्नी धनश्री वर्मा पिछले काफी समय से पति से अलग-थलग नजर आ रही हैं। पिछले कई महीनों से दोनों को साथ नहीं देखा गया है। इतना ही नहीं यूजी भी जो अपनी पत्नी की पोस्ट पर कमेंट लाइक करते थे वो भी अब ऐसा करना बंद कर चुके हैं। दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें उठने लगी थीं कि 22 दिसंबर को शादी की सालगिरह पर भी दोनों में से किसी ने पोस्ट या कुछ रिएक्ट न करके अटकलों को बल दे दिया है।
युजवेंद्र चहल ने शुरू किया क्रिप्टिक स्टोरी शेयर करने का सिलसिला
गौरतलब है कि अक्सर जब इंसान अन्दर से टूटा होता है और वो किसी से अपनी बात नहीं कहे पाता है तो वो सोशल मीडिया का सहारा लेता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों चहल के साथ भी लग रहा है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। वे ऐसे ऐसे पोस्ट शेयर करते हैं जिनका इशारा साफतौर पर उस तरफ होता है कि शायद वह किसी बुरी चीज से गुजर रहे। वह लगातार खुद को मोटिवेट करने और लाइफ लेशन से जुड़े पोस्ट करते हैं। जबकि आमतौर पर उनका नेचर ऐसा था नहीं। वह अक्सर हंसी मजाक करते ही दिखते थे। इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार रात को भी एक ऐसी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है।
क्या सोशल मीडिया के माध्यम से बयां कर रहे दर्द?
पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद लगातार ऐसी अटकलें उठती हैं कि धनश्री और यूजी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इसी सवालों की उथल-पुथल के बीच क्रिकेटर के एक और इंस्टा पोस्ट ने सभी को कंफ्यूज कर दिया है। चहल ने अपनी स्टोरी में एक पोस्ट लगाया जिसमें अंग्रेजी में कुछ लाइन लिखी थीं और उसका मतलब था कि,‘अगर कुछ आपके रास्ते में आ रहा है तो आने दो, अगर कुछ जा रहा है तो जाने दो...लेकिन जो प्यार और एनर्जी आपने लगाई है वो कभी व्यर्थ नहीं जाती है उसका मोल होता है।’
आपको बता दें कि युज़वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी। दोनों का प्यार लॉकडाउन में उफान चढ़ा था। उसके बाद दोनों कुछ एक दो साल तक काफी खुशी से साथ भी रहे। फिर अचानक जब धनश्री ने सोशल मीडिया पर चहल सरनेम हटाया तब से विवाद की खबरें आने लगीं। हालांकि उसके बाद दोनों एकसाथ नजर आए और विवाद थम गया। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच की दूरी, एक दूसरे के पोस्ट न लाइक करना और शादी की सालगिरह पर कुछ रिएक्ट न करने कई अटकलों की ओर इशारा कर रहे हैं।