Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma engagement to marriage journey: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र की पर्सनल लाइफ में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से लगातार खबरें आ रही हैं कि चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का जल्द ही तलाक होने वाला है। हालांकि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। बीते शनिवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक- दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। वहीं इस क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से धनश्री वर्मा की सभी तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है।
हालांकि, इन सब के बीच अभी तक धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने इस मुद्दे पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से भले ही धनश्री वर्मा की तस्वीरों को डिलीट कर दिया हो लेकिन चहल अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं, यह तो हर कोई जानता है। तलाक की खबरों के बीच हम आपको धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के उन खूबसूरत पलों को दिखाएंगे जब दोनों ने इस रिश्ते की शुरुआत की थी। इस आर्टिकल में आपको युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की सगाई से लेकर शादी तक की तस्वीरें दिखाएंगे।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की हल्दी सेरेमनी की तस्वीर
धनश्री वर्मा ने 24 दिसंबर 2020 को ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। इस तस्वीर में युजवेंद्र ने सिंपल और शॉवर येलो और व्हाइट कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी। वहीं धनश्री ने येलो रंग का फ्लावर प्रिंट वाला लहंगा कैरी किया हुआ था। इस तस्वीर में दोनों ही बेहद सुंदर लग रहे हैं। यह तस्वीर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के हल्दी सेरेमनी की है। दोनों ने अपनी हल्दी में काफी एंजॉय किया था।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की सगाई की तस्वीर
2 अप्रैल 2020 को धनश्री वर्मा ने ये खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की थी। धनश्री वर्मा ने हैवी वर्क किया हुआ बादामी लहंगा पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने ओपन हेयर लुक लिया हुआ है। वही युजवेंद्र चहल ने हल्के नीले रंग का कुर्ता पहना हुआ था और ऊपर उन्होंने बादामी कोट को भी कैरी किया हुआ था। इस तस्वीर में दोनों खूबसूरती के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी की तस्वीर
22 दिसंबर 2020 को धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट शेयर की थी, यह तस्वीर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी की है। जिसमें उन्होंने लाल रंग का बहुत ही सुंदर लहंगा, गोल्डन ज्वैलरी के साथ पहना हुआ था, साथ ही उन्होंने हेयरस्टाइल में सफेद गजरे को लगाया हुआ हुआ था। वहीं युजवेंद्र ने गोल्डन कुर्ता, पायजामा पहना हुआ जिसके ऊपर उन्होंने लाल रंग का दुपट्टा पहन रखा है साथ ही सिर पर लाल रंग की पगड़ी भी थी। तस्वीर में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ही बहुत सुंदर लग रहे हैं। धनश्री वर्मा और युजी की शादी काफी ग्रैंड हुई थी।