Best Bowling For India Against England In T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू होगी। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है। भारत ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम लगभग एक हफ्ते पहले ही घोषित की थी। इस टीम में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को जगह दी गई है। इसके साथ ही टीम में कई ऑलराउंडर भी मौजूद हैं जो अच्छी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो गेंदबाज इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। आइए जानते हैं उन दो गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में फाइव विकेट हॉल लिया है।
#2 कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में फाइव विकेट हॉल लिया था। जुलाई 2018 में मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की थी। पावरप्ले में उन्होंने एक ही विकेट गंवाया था और वह विकेट कुलदीप यादव के खाते में गया था। कुलदीप ने इसके बाद एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के बीच हो रही खतरनाक साझेदारी को भी तोड़ा था। कुलदीप ने अपने चार ओवर में केवल 24 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाए और इंग्लैंड को 159 के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में भारत ने केएल राहुल के नाबाद शतक के दम पर 10 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया था।
#1 युजवेंद्र चहल
फरवरी 2017 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी के अर्धशतकों के दम पर छह विकेट के नुकसान पर 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी के दौरान दूसरे ओवर में ही लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंद सौंप दी थी। चहल ने अपनी तीसरी ही गेंद पर सैम बिलिंग्स का विकेट लेकर कोहली के निर्णय को सही भी साबित किया था।
इसके बाद चहल ने एक के बाद एक इंग्लैंड के छह विकेट अपने नाम कर लिए और मेहमान टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। इंग्लैंड की टीम केवल 127 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और भारत ने 75 रनों से मैच अपने नाम किया। चार ओवर में 25 रन खर्च करके छह विकेट लेने वाले चहल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।