3 Indian Cricketers Divorce Still Not Officially Announced: पिछले कुछ समय में क्रिकेट जगत से कई तलाक की खबरें आ चुकी हैं। साल 2024 की शुरुआत में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हुआ था। इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी तलाक हो गया। वहीं हार्दिक के तलाक के बाद भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा लाइफ में भी काफी उथल-पुथल हुई। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर फैंस अपने-अपने कयास लगाने लगे थे। इसी आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिनके तलाक के बारे में लंबे समय से चर्चा हो रही है, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है। 1. युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच पिछले साल से ही अनबन की ख़बरें आ रही थीं। वहीं साल 2025 की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद से दोनों के तलाक की खबरों ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया था। मीडिया रिपोर्टस की माने तो 20 फरवरी को दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अपने तलाक का अभी तक आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है। View this post on Instagram Instagram Post2. वीरेंद्र सहवाग साल 2024 की दीपावली के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने अपनी मां और बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं। इस पोस्ट में उनकी पत्नी आरती अहलावत की कोई तस्वीर नहीं थी। वहीं इसके बाद आरती और वीरेंद्र सहवाग ने एक- दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों के तलाक की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा लेकिन अभी तक कपल ने अपने तलाक की खबर को कंफर्म नहीं किया है।3. मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी का तलाककथित तौर पर कहा जा रहा है कि मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी (तमिल एक्ट्रेस) तलाक ले रहे हैं। गौरतलब है कि दोनों ही इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं। मनीष पांडे और आश्रिता ने अपने अकाउंट से साथ वाली तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है। दोनों के तलाक की खबर पिछले काफी समय से चर्चा में है लेकिन अभी तक खुद कपल ने तलाक की खबर की पुष्टि नहीं की है।