3 Indian cricketers who married to social media influencers: क्रिकेटर्स के अफेयर और उनकी शादी के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है। फैंस भी क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड और उनकी वाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं कि उनका प्रोफेशन क्या है या फिर उनकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है। आज हम आपको ऐसे भारतीय खिलाड़ियों से रुबरु कराएंगे जिन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से शादी रचाई है। आपको बतातें हैं इस लिस्ट में कौन- कौन शामिल है।
ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से रचाई शादी
3. अक्षर पटेल
भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल की वाइफ का नाम मेहा पटेल हैं। उनकी Dt नाम की एक न्यूट्रिशन फर्म है और वह एक डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट के तौर पर काम करती हैं। मेहा एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह इंस्टाग्राम पर न्यूट्रिशियन, सुपरफूड और स्वस्थ आहार के बारे में कंटेंट शेयर करती हैं। इसके अलावा, वह एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट भी चलाती हैं, जहां वह ट्रैवल और लाइफ स्टाइल से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती हैं। अक्षर और मेहा ने शादी के पहले एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। इसके बाद 26 जनवरी, 2023 को शादी की थी। वहीं हाल ही में ये दोनों एक बच्चे पेरेंट्स भी बने हैं।
2. युजवेंद्र चहल
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं। धनश्री वर्मा जानी- मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। धनश्री वर्मा अपने डांस वीडियो और ब्यूटी टिप्स के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी। हालांकि, इनके बीच आजकल सब सही नहीं चल रहा है और जल्द ही तलाक की खबरें भी आ रही हैं।
1. नवदीप सैनी
भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी की वाइफ स्वाति अस्थाना फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। स्वाति इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। नवदीप सैनी ने 23 नवंबर 2023 में स्वाति से शादी की थी। दोनों अपनी हैप्पी लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। शादी से पहले नवदीप और स्वाति लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं।