Yuzvendra Chahal Gives Hint of Divorce with Dhanashree Verma: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के निजी जीवन में पिछले काफी समय से उथल-पुथल चल रही है। मीडिया में लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को तलाक दे चुके हैं। हालांकि, अभी तक दोनों लोगों की तरफ से इस मामले पर कोई पुष्टि पेश नहीं की गई है। इसी बीच युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है जो तलाक की खबरों को और हवा दे रहा है।
दरअसल, 34 वर्षीय चहल ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इन तस्वीरों में चहल कभी मुस्कुराते हुए नजर आए, तो किसी में उदास भी दिखे। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
सच्चा प्यार रेयर है। हाय, मेरा नाम रेयर है।
चहल ने धनश्री के साथ तलाक को लेकर दिया हिंट!
चहल का ये पोस्ट कैप्शन की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। उनकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'भाई दुनिया को दिखाने की कोशिश कर रहे है कि वो खुश हैं।'
क्रिकेट की बात करें, तो युजवेंद्र चहल पिछले लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला अगस्त 2023 में खेला था। इसके बाद से वह अपनी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन चयनकर्ता उन्हें मौका नहीं दे रहे। चहल के लिए अब टीम इंडिया में वापसी कर पाना काफी मुश्किल लग रहा है। बीसीसीआई के पास चहल से कहीं बेहतर विकल्प मौजूद हैं, जो मौका मिलने पर परफॉर्म भी कर रहे हैं। इसमें वरुण चक्रवर्ती जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल है।
IPL 2025 में खेलते नजर आएंगे युजवेंद्र कहल
34 वर्षीय चहल अब शायद आईपीएल 2025 के दौरान ही एक्शन में दिखेंगे। इस बार ये लेग स्पिनर राजस्थान रॉयल्स की बजाय पंजाब किंग्स की ओर से खेलता हुआ नजर आएगा। राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2024 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले चहल को रिलीज कर दिया था। मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने चहल पर बड़ा दांव लगाया था और 18 करोड़ देकर अपने दल में शामिल कर लिया। ये पहला मौका होगा जब चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते दिखेंगे।