Yuzvendra Chahal instagram story with song: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ में इन दिनों कुछ सही नहीं चल रहा है। लेकिन उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी किसी और तरफ इशारा कर रही है। कुछ समय से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक कंफर्म है। तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह काफी उनका कूल लुक नजर आ रहा है। आपको दिखाते हैं युजवेंद्र चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी।
युजवेंद्र चहल ने शेयर की अपनी तस्वीर
युजवेंद्र चहल ने सोमवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ रोमांटिक गाना 'क्या करुं धीरे-धीरे मेरा जो दिल गा रहा है' भी लगाया है। चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर लग रहा है जैसे उन्हें कोई चीज मिल गई हो जिसका वह काफी दिन से इंतजार कर रहे हैं। खैर यह बात तो चहल ही बता सकते हैं।
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को पिछले कई महीनों से कैमरे के सामने एक-साथ नहीं देखा गया है। फैंस दोनों के रिश्ते पर अपनी-अपनी टिप्पणी व्यक्त कर रहे थे। वहीं साल की शुरुआत में तो चहल ने अपने फैंस को चौंका ही दिया। चहल ने धनश्री वर्मा को इंस्टाग्राम पर ना सिर्फ अनफॉलो किया बल्कि उनकी तस्वीरों को भी अपनी प्रोफाइल से हटा दिया।
हालांकि धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से युजवेंद्र चहल की तस्वीरों को अभी तक नहीं हटाया है लेकिन उन्होंने भी इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल को अनफॉलो जरुर कर दिया है। तभी से दोनोंं के तलाक की खबरें और ज्यादा तेज हो गईं। इस वाकये को कुछ दिन हो गए हैं लेकिन युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इस मामले पर कुछ नहीं बोला है और ना ही तलाक की खबरों का खंडन किया है।